आप सभी को २६ जनवरी की एडवांस हार्दिक शुभकामनाये ............
भारत में गणतंत्र दिवस २६ जनवरी को मनाया जाता है , १९५० में २६ जनवरी को भारत में नया संविधान , भारत का संविधान लागु हुआ था ! और यही संविधान हमें ताकत देता है १ मजबूत सरकार चुनने का ... १ योग्य उम्मीदवार चुनने का .....
आप सभी से मेरा एवम मेरे दोस्तों विवेक , राहुल , अखिल , अमित ,आनंद एवम महिदपुर रोड के सरे युवा निवेदन है की पंचायत चुनाव में इस ताकत का उपयोग करे एवम योग्य उम्मीदवार का चयन करे ..... जो अपने गाव का विकास कर सके .....
मैंने और मेरे दोस्तों ने कई बार प्रयास किया है की हम अपने विचारो से एवम सोच से महिदपुर रोड के लिए कुछ नया करे पर कहते है न जब तक आप का कोई अपना सत्ता में न हो तब तक आप चाह कर भी कुछः नहीं कर सकते .......
और आज हमारे बड़े भाई सत्यनारायण पाटीदार जपनत चुनाव के लिए वार्ड २ से खड़े हुवे है तो १ नयी उम्म्मीद जगी है, उम्मीद विकास की , उमीद तरक्की की .....
इसलिए इस उम्मीद की लो को जलाये रखने क लिए वोट करे भाई सत्यनारायण पाटीदार को एवम ज्यादा से ज्यादा मतों से विजय बनावे .... ताकि हमारी उम्मीदों को १ नयी उड़ान मिल सके .....
ये हमारा वादा है आप से हमारा आप को निराश नहीं करेंगे , और यही वादा मै आप से चाहता हु की आप हमारे महिदपुर रोड को निराश नहीं करेंगे और भाई सत्यनारायण पाटीदार को फसल काटता किसान का बटन दबा कर विजय बनावेंगे.
जय हिन्द ! जय भारत ! जय महिदपुर रोड ..............................................
निवेदक
आप का अपना
दिनेश पाटीदार