Wednesday, 21 January 2015

मै दिनेश पाटीदार एवम मेरे दोस्त

पिछले ५ सालो में जो हालत है उसे देख कर लगता है की हमें जरुरत है परिवर्तन की , हमें जरुरत है बदलाव की !!!
और ये बदलाव तभी आएगा जब १ योग्य उम्मीदवार आप चुनेंगे ......
योग्य उम्मीदवार की क्या परिभासा है ..................
शायद में अपने शब्दों में कहूँगा तो योग्य उम्मीदवार वो है जो आप की जरुरतो को समजे एवम आप के सपनो को अपना समज़ कर काम करे , योग्य उम्मीदवार वो है जिसमे लीडरशिप की क्वालिटी हो , जिसका एजुकेशन बैकग्राउंड मजबूत हो ............ जिसकी टीम में गाव के भावी युवा हो
क्या उम्मीदवार का पड़ा लिखा होना इतना जरूरी है .............. जी हा जो व्यक्क्ति चुनाव में आप के सपने पुरे करने क लिए खड़ा होने वाला है उसका शिक्षित होना बहुत जरुरी है ........... १ शिक्षित उम्मीदवार में डिसिशन लेने की ताकत होती है .... सही गलत का फैसला करने की योग्यता होती है ... और समय के साथ परिवर्तन की जरुरत को वो समज़ता है ..... सरकार की योजनाओ को आप तक सही तरीके से पेश कर सकता है और गाव के भावी लोगो को साथ रख कर इस गाव का विकास कर सकता है .
मै दिनेश पाटीदार एवम मेरे दोस्त विवेक , अखिल , राहुल , आनंद आप से ये अनुरोध करते है की सही उम्मीदवार का चयन करे ताकि बाद में पछतावा न हो .....
टीम सत्यनारायण पाटीदार
१. दिनेश पाटीदार ( मैकेनिकल इंजीनियर ) ,
२. विवेक मंडोवरा (सीए )
३. राहुल ( बी फार्मा)
४. अखिल ( फाइनेंस एडवाइजर )
५. आनंद ( बिज़नेस मैन)
६. होलिका ( एम बी ए)
७. ऋतू ( एमएससी केमिस्ट्री )
८. मेरे सारे युवा दोस्त जो चाहते है इस गाव का भी सही तरीके से विकास हो
जिस उम्मीदवार की टीम इतनी मजबूत है , वो टीम अपने गाव के लिया क्या नहीं कर सकती , और जो कर सकती है वो आप आप सब जानते हैं !!! इसलिए योग्य उम्मीदवार को ही चुने

No comments:

Post a Comment